स्लग.. *रायपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, 81 हजार लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया गया*
एंकर.. छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला पुलिस के द्वारा सभी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर देसी, विदेशी, महुआ शराब की जप्ती बनाई गई थी और आरोपियों को जेल दाखिल किया गया था. काफी अधिक मात्रा में शराब जमा हो जाने पर उसका नष्टीकरण किया गया*
*ज्ञात रहे की रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं आंदोलन का नाम “निजात” है. निजात कार्यक्रम को प्रदेश स्तर पर सराहना मिल रही है.
*शराब के नष्टीकरण से आसपास के क्षेत्र में शराब की मिली जुली बदबू फैल गई थी और जिस जगह नष्टीकरण किया गया वहां केवल कांच के चूरे बिखर गए. शराब के नष्टीकरण से शराब पीने के शौकीन लोगों के दिलों पर ऐसा लगा मानो बुलडोजर चला दी गई हो* *इससे पूर्व रायपुर पुलिस के द्वारा गांजा, नशीली दवाइयां, मादक पदार्थ एमडीएम, हिरोइन, आदि का नष्टीकरण किया जा चुका है*
########