


बैकुंठपुर।भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश भाजपा संगठन ने लगभग छत्तीसगढ़ में आखिरकार बीजेपी संगठन के लगभग सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में बैठक आयोजित की गई थी। जहां बंद लिफाफे में हर जिले से तीन दावेदारों के नाम भेजे गए थे। दिल्ली भाजपा हाई कमान की बैठक में मंथन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा जिलाध्यक्षों का बंद लिफाफे में नाम तय कर दिल्ली से भेज दिए गए थे। जिसके तहत संगठन द्वारा नियुक्त चुनाव पर्वेक्षक व चुनाव अधिकारी हर जिले में जाकर जिलाध्यक्ष को उनको मिलने वाली नई जिम्मेदारी के बारे में सूचना देकर लिफाफा खोल दायित्व सौंपा । कोरिया जिले की बात करें तो वर्तमान जिला



उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नाम पर संगठन ने अंतिम मुहर लगा दी ,कोरिया के जिला चुनाव प्रभारी प्रबोध मिंज,भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह एवं जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने भाजपा जिला कार्यालय बैकुंठपुर में लिफाफा खोलकर नए जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नाम की घोषणा किए भाजपा जिला कार्यालय में पूरी प्रक्रिया के तहत यह कार्य किया गया |नव नियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को चुनाव अधिकारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, सहित उपस्थित कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर,मिठाई खिलाकर नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को बधाई दी ।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा मैं शीर्ष नेतृत्व समेत सभी संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ।भाजपा में रहकर कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना मेरे लिए गर्व का विषय है,भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है जहां साधारण कार्यकर्ता बूथ से लेकर उच्चतम पद तक पहुंच कर स्थापित हो सकता है,आगे संगठन से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उस पर पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा और सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। इस दौरान समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |