जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्नभ महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े मख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों ने जाहिर की खुशी मुख्यमंत्री ने सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की सुशासन के 01 वर्ष पर जिले के प्रेमनगर और भटगांव में बनाया गया महतारी वंदन सम्मेलन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 88 लाख के निर्माण कार्य का किया भूमिपूज
सूरजपुर छत्तीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के उपलक्ष्य में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को ग्राम पंचायत स्तर पर एवं विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में भटगांव विधानसभा क्षेत्रातंर्गत फुटबाल ग्रांउड भटगांव में महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फुटबाल ग्रांउड भटगांव के कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 88 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विभिन्न समूहों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार को भी संपन्न कराया और उन्हें उपहार भेंट किये।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया जिन्होने राशि का उपयोग स्वयं को एवं अपने परिवार को सशक्त करने में किया है। वृहद सम्मेलन में महिलाओं हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जैसे कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्साकस्सी एवं मटका दौड आदि। इस आयोजन में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के समस्याओं के निराकरण के लिये शिकायत निवारण स्टॉल एवं छोटे बच्चों व बड़ों के आधार बनाने एवं सुधार कार्य कराने साथ ही पोस्ट आफिस से समन्वय कर सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाने व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल संदर्भ मेला एवं स्वास्थ्य शिविर हेतु स्टॉल लगाये गये हैं। इस सम्मेलन में बहेतर काम कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह तथा स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं महतारी वंदन योजना का लाभ कैसे ले सकते है इस पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महतारी वंदन के हितग्राहियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती महतारी वंदन के सभी हितग्राही महिलाओं को दी गई। विष्णु की पाती पाकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की है। जनादेश के वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि माताओं और बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी की खुशहाली है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह आपके भाई की ओर से आपको सादर उपहार है।
इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैै। आज शासन महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में प्रति माह जो एक हजार रू की राशि हस्तांरित कर रही है, उससे निसंदेह महिलाएं संबल बनी है, उनके आत्मविश्वास में अविश्सनीय बदलाव आया है
। जिससे आज वो अपना निर्णय लेने में दूसरों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा यह योजना महिलाओं के विकास में शासन द्वारा उठाये गए सबसे महत्वपूर्ण बड़ा कदम में से एक है। महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनने एवं स्वावलंबी बनने में इस योजन का अहम योगदान है। महिलाओं के कल्याण के लिए शासन द्वारा किए कार्यों को बताते हुए उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 05 महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा तथा आने वाले समय में प्रत्येक ग्राम में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नगर पंचायत भटगांव अंतर्गत लगभग 01 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने, जागरूकता लाने के साथ इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए शपथ दिलाई और कहा कि सभी अपने बेटियो का अच्छे से देखभाल करें एवं उनके विवाह 18 वर्ष के पश्चात ही कराए।
इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना की राशि से महिलाएं अपनी बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पा रही हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत महिलाएं निश्चित रूप से समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम कभी न गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे। आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और स्वच्छता अभियान को
दृढ़ संकल्प के साथ लागू करेंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के सम्मान तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुवात शासन द्वारा किया गया है। योजनांतर्गत प्रतिमाह पात्र विवाहित महिलाओं को 1000/- रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते प्रदाय की जा रही है। जिले में कुल 217862 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से माह दिसम्बर 2024 की स्थिति में 214653 महिलाओं को कुल 20 करोड़ रुपये प्रदाय किया गया है। जिला सूरजपुर मे 01 अप्रैल.2024 से आज तक सुकन्या समृद्धि योजना में कुल 2389 खाते खोले गये हैं भारत शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में निर्धारित 7100 लक्ष्य के विरुद्ध 5764 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
इस अवसर पर श्री राम सेवक पैकरा ने सभा को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आप सभी महिलाओं के सशक्त बनाने से देश सशक्त और महान बन पाएगा।उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा संतोष सारथी सभापति, महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर, श्रीमती सुलोचना पैकरा अध्यक्ष, जनपद पंचायत भैयाथान, श्री मनिहारी लाल पैकरा अध्यक्ष, जनपद पंचायत ओड़गी, श्री सूरज कुमार गुप्ता अध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव, श्रीमती विधात्री अखिलेश प्रताप सिंह देव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत भैयाथान, श्री शिवबालक यादव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत. ओड़गी, श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव, श्रीमती अनिता चेरवा सदस्य, जिला पंचायत, श्रीमती सुहागवती राजवाड़े सदस्य, जिला पंचायत, श्री महेश्वर पैकरा सदस्य, जिला पंचायत, श्री गीता जायसवाल सदस्य, जिला पंचायत रमेश गुप्ता, श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े,लोकेश पैकरा, माहेश्वरी रजवाड़े व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।