Uncategorized

आमजन शासन की योजनाओं का लाभ लें …… भईयालाल राजवाड़े कुड़ेली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 93 आवेदन प्राप्त


आमजन शासन की योजनाओं का लाभ लें …… भईयालाल राजवाड़े कुड़ेली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 93 आवेदन प्राप्त



बैकुंठपुर कोरिया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुड़ेली के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में किया गया। जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के विधायक भईयालाल राजवाड़े ने आमजनों से कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। उन्होंने कहा कि इसीलिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक प्रमुख योजना एक पेड़ माँ के नाम के तहत जरूर पौधा रोपण करे ताकि आने वाली पीढी के लिए एक हरियाली बनी रहे। उन्होंने पीएम सूर्य योजना यानी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली प्राप्त करने के लिए सम्बंधित विभाग में जाकर जानकारी लें और उसका लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में इन अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाती है, आप सभी लोग लाभ उठाएं।कोरिया कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि जनसमस्या समाधान शिविर लगाने का उद्देश्य यही है कि ग्रामीण भाई-बहन सरकार की योजनाओं से रूबरू हो सके, उनका लाभ ले सके। शिविर में मांग, शिकायत,

समस्या आदि आवेदन प्राप्त हुए हैं। न्यायलयीन प्रक्रिया व मांग से सम्बंधित आवेदनों का विचार-विमर्श कर उचित निराकरण किया जाएगा और स्थल पर बहुत सारे आवेदनों का निराकरण भी किया गया। जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े ने भी आम लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और विष्णु देव साय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जरूर लाभ लें। शिविर स्थल पर राजस्व, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खाद्य, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन विभाग, श्रम, आयुष्मान विभाग, पशु पालन विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, कृषि, लोक सेवा यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर

आम लोगों से आवेदन प्राप्त किए और इन विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी भी दी गई। शिविर में करीब 93 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 91 आवेदन मांग से सम्बंधित था तो दो आवेदन समस्या की थीं, जिसमें से 10 आवेदनो का निराकरण स्थल पर किया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सूर्य से घर रौशन होगा कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी 60 हजार रुपये तक मिल जाती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना बहुत उपयोगी है। अब सूर्य से घर रौशन होगा, इसलिए इसका लाभ जरूर उठाएं और जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी इस योजना को आम लोगों को जरूर बताएं। स्वास्थ्य का समुचित देखभाल करें श्रीमती त्रिपाठी ने किसानों से कहा कि बहुत जल्दी धान खरीदी प्रारंभ होने वाले हैं, टोकन के अनुसार धान विक्रय करें। उन्होंने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए जांच उपचार कराएं और अपनी जीवनशैली में उचित बदलाव लाएं। उन्होंने विधायक भईया लाल राजवाड़े को बेहद ऊर्जावान और जुनून से भरे प्रतिनिधि बताया। हर लोगों की बात को सुनते हैं और समाधान के लिए खुद जुट जाते हैं। हितग्राहियों को मछली जाल व पट्टा वितरण विधायक भईया लाल राजवाड़े वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के द्वारा आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा, समाज कल्याण विभाग के तहत तीन बुजुर्गों को छड़ी, मत्स्य विभाग से दो हितग्राहियों को मछली जाल तथा राजस्व विभाग द्वारा पांच किसानों को किसान किताब वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 114 लोगों के मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, हाइपरटेंशन आदि जांच की गई शुगर व बीपी के मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। सेहत का विशेष ध्यान रखें गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम विधायक भईयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम में शामिल हुए और शिशुओं को खीर भी खिलाए। इस अवसर पर विधायक ने गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से कहा कि सेहत का विषेष ध्यान रखें। भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!