जशपुर बगीचा
Breaking Jashpur:- महनई में बिना निर्माण कार्य किए ही सरपंच, सचिव ने निकाल लिए लाखों रु ” कलेक्टर से हुई शिकायत, जिला स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग…. पढ़िए पूरी खबर
जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत महनई में ग्रामीणों ने लगभग 12 लाख रुपए के गड़बड़ी की जांच के लिए कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच कर कार्यवाही की मांग किए हैं ।
मामले में जनपद पंचायत बगीचा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद सिंह ने जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम बनाकर महनई जांच के लिए भेजा था, ग्रामीणों के समक्ष जांच भी हुआ जिसमें कुछ निर्माण कार्य किए बिना ही लाखों रु आहरण की पुष्टि हुई, लेकिन ग्रामीणों ने जांच असंतुष्टि जाहिर करते हुए जिला स्तरीय दुबारा जांच की मांग फिर से कलेक्टर से किए हैं ।
शिकायत पत्र में असंतुष्टि का कारण आरोपी सचिव के अन्य रिश्तेदार सचिवों को जांच टीम बनाकर महनई भेजा गया था इसलिए ग्रामीणों ने असंतुष्टि जताई है । तथा दुबारा जिला स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग किए हैं ।