शक्ति जिले में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता से न सिर्फ चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है…

जिला शक्ति =का मामला है जैजैपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत किरादा का है मामला ग्रामीण में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने जैजैपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत कि किरदा के ताला तोड़कर अलमारी में रखे दस्तावेज को बिखेर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दरअसल पुरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किकिरदा का है रात को ग्राम पंचायत भवन के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और कागजात अस्त-व्यस्त कर दिए। घटना 14-15 मार्च की मध्य रात की है। वहीं शनिवार को सुबह जब लोग ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे तो घटना का पता चला। वहीं ग्राम पंचायत का चैनल गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। अंदर जाकर देखा गया तो कक्ष में रखी एक अलमारी में रखी पंचायत की आवश्यक फाइलें, कागजात इधर-उधर बिखरे पड़े थे। अंदर ही रखी कुर्सियां भी इधर-उधर कर दी। वही कुर्सी पंखा कि चोरी कि गई है साथ ही पता नहीं चल पाया है कि चोर कौन से कागजात चुराकर ले गए हैं या किसी और मंशा से चोरी करने का प्रयास किया। इसका पता क्रम अनुसार फाइल देखने पर ही लगेगा। होली गश्त कि खुली पोल, अब जांच में जुटी पुलिस वही बिर्रा पुलिस की होली पर रात्रिगश्त कि पोल खुल गई है, होली के दिन रात में किकिरदा में पेट्रोलिंग पार्टी का गश्त ही नहीं हुआ, जिससे असामाजिक तत्व रातभर धुमते रहे, इन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा पंचायत भवन में चोरी को अंजाम देने कि आशंका जताई जा रही है, यदि रात्रिगश्त पुलिस द्वारा कि जाती तो शायद यह घटना नही होती। वही अब ग्राम पंचायत में हुई चोरी कि शिकायत बिर्रा पुलिस से कि गई है, जिसपर अब बिर्रा पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों कि तलाश में जुट गई है।