
Sbi पर्सनल लोन ई ऍम आई पैसों की जरूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है. ऐसे में हर व्यक्ति के पास एक इमरजेंसी फंड होना बेहद जरूरी है. हालांकि, कई लोग इस बात की गंभीरता को नहीं समझते और किसी आपात स्थिति में आर्थिक परेशानी का सामना करते हैं.
ऐसे में कई लोग बैंक से पर्सनल लोन लेने का विकल्प चुनते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि पर्सनल लोन, सबसे महंगे लोन में से एक होता है, जिसकी ब्याज दरें अपेक्षाकृत अधिक होती हैं.
यदि आप भी किसी जरूरी काम के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो ऐसे बैंक से लोन लें जो अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराए.
एसबीआई पर्सनल लोन: एक बेहतर विकल्प (Personal Loan EMI)
भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दर पर पर्सनल लोन की सुविधा देता है. एसबीआई की पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 10.30% प्रति वर्ष से शुरू होती है. हालांकि, यह दर आपके CIBIL स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करती है.
Personal Loan EMI: ₹4 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर मासिक EMI (3 साल की अवधि)
अगर आप एसबीआई से ₹4 लाख का पर्सनल लोन 3 वर्षों (36 महीनों) की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको लगभग ₹12,293 प्रति माह EMI चुकानी होगी.
इस अवधि में आप कुल मिलाकर ₹4,66,678 चुकाएंगे, जिसमें से ₹55,678 रुपये केवल ब्याज के रूप में होंगे.