छत्तीसगढ़महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर छोटे कलुआ में संपन्न



एमसीबी जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता व विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां पदेन सह जिला आयुक्त स्काउट बलविंदर सिंह के आदेशानुसार, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में, जिला संगठन आयुक्त दानबहादुर सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुर्रे एवं विकास खंड सचिव जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर का आयोजन दिनांक 19.11.2024 से 23.11.2024 तक स्थान – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छोटेकलुआ, विकासखंड खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आयोजित किया गया |
जिसमें 9 विद्यालयों से 155 स्काउट गाइड, एवं 5 प्रभारी सम्मिलित हुए।
            इस शिविर के शिविर संचालक डेगमन राजवाड़े, सहायक शिविर संचालक वंश गोपाल और प्रशिक्षक दल में सुनील विंध्यराज, अनुभव गुप्ता, संतोष खूंटे, सुश्री सोनम कश्यप जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं श्रीमती  अंजू महंत सम्मिलित रहे।
इस पांच दिवसीय शिविर में दैनिक कार्यक्रम, टोली विभाजन, स्काउटिंग आंदोलन का जानकारी, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान,भोजन मंत्र,नियम व प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड चिन्ह, सैल्यूट, मोटो, ध्वज शिष्टाचार का अभ्यास, मूलभूत सिद्धांत, बायां हाथ मिलाना, बीपी सिक्स, गणवेश की जानकारी, ध्वज की जानकारी, प्रथम व द्वितीय सोपान की गांठे, खोज के चिन्ह व चिन्हों के माध्यम से हाइकिंग, सीटी के संकेत, हाथ के इशारे, प्राथमिक उपचार, अस्थाई स्ट्रेचर बनाना, सिग्नलिंग, अनुमान लगाना, सोलह दिशा ज्ञान, हाइक, मनोरंजन व खेल की विस्तृत जानकारी दी गई।।
            शिविर के अंतिम दिवस समापन समारोह में  मुख्य अतिथि  श्रीमती रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया,विशिष्ट अतिथि विनय जायसवाल पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़, शांतनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, प्रेम लाल सिंह अध्यक्ष सरपंचसंघ, उमेश्वर सिंह सरपंच छोटे कलुआ, मेजबान संस्था के प्रधानपाठक नाज़रा बेगम, प्रीतम सिंह प्रधानपाठक मेरो मंचासीन तथा विद्यालय के शिक्षक कविता कंवर, दुर्गा कोल, मोनिका, विभा एक्का उपस्थित रहे।
समापन समारोह में मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर तथा प्रार्थना गीत से शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् शिविर प्रतिवेदन व स्वागत भाषण शिविर संचालक डेगमन राजवाड़े  ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उद्बोधन की कड़ी में शांतनु कुर्रे ने स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्काउटिंग को अमल में लाकर किस तरह अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं उस पर प्रकाश डाला।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह ने स्काउटिंग गाइडिंग के प्रशिक्षण को व्यवहार में किस तरह लाएं उस पर प्रकाश डालते हुए स्काउट व गाइड के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
           मंच संचालन श्रीमती अंजू महंत एवं अनुभव गुप्ता ने किया व आभार प्रदर्शन सुनील विंध्यराज के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!