छत्तीसगढ़
SDM की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी ठोकर।
कवर्धा। एसडीएम संदीप अग्रवाल की गाड़ी बेकाबू होकर भीड़ की तरफ बढ़ गयी। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कबीरधाम के पोंडगी पुलिस चौकी इलाके के मानिकपुर राईस मिल के पास की है। घटना में एक युवक का पैर पूरी तरह से अलग हो गया। जानकारी के मुताबिक एसडीएम का ड्राइवर नशे की हालत में था।
जानकारी के मुताबिक बेकाबू शासकीय वाहन ने बाईक सवार को ठोंक दिया। हादसे में बाइक सवार युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया। जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, वो पंडरिया SDM का है, शासकीय वाहन है। हालांकि घटना के वक्त एसडीएम गाड़ी में नहीं थे।
गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया, इधर मौका देख आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर लोगों ने गाड़ी के चारों पहिए की हवा निकाल दी। SDM संदीप अग्रवाल पंडरिया मुख्यालय में रहकर बोड़ला से आना जाना करते है।