छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

वाट्सअप में आये पीएम किसान लिस्ट डॉट एपीके फाइल से बचकर रहें**प्ले स्टोर में सही एप्प है पीएमकिसान जीओआई*



सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 मार्च 2025/ वाट्सअप में पीएम किसान के नाम से ठगी करने वाले लोग वाट्सअप में लिंक भेजने लगे हैं, जिससे वह ठगी कर सके। ठग सबसे पहले किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर हैक करते हैं और उस नंबर से जितने ग्रुप और लोग जुड़े हैं, उनमें ये पीएम किसान की सूची का फ्राड लिंक भेजते हैं।

रोज-रोज ठगों ने मोबाइल से ठगने के नये पैतरा अजमाकर समाज के सभी वर्गों, किसानों, महिलाओं, बच्चों सभी को परेशान कर रखा है। ताजा मामला ‘‘पीएम किसान’ डॉट एपीके का है। अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी मोबाइल धारक के व्हाटसअप में पीएम किसान लिस्ट 2024-25_. apk (PM KISAN.apk) को खोलने पर चेतावनी है कि यह एप्लीकेशन फाइल मोबाइल के डाटा के लिए असुरक्षित है। इस फाइल को खोलने या इंस्टाल करने से पूर्व भेजने वाले पर विश्वास होना चाहिए। यह विभिन्न मीडिया ग्रुप में और ठग के द्वारा शेयर किया जा रहा है। एडमिन के द्वारा किसी भी ग्रुप में ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित कर भी हटाया जा सकता है ताकि इनके झांसे में आकर किसी भावी भविष्य में जरूरी कार्यों के लिए रखे उनके बैंक खाता में जमा राशि की सुरक्षा की जा सके।

*सावधानी*

किसी भी एप्प यदि मोबाइल में दिखता है तो सबसे पहले प्ले स्टोर में उस एप्प को जांच करें और देखें कि मोबाइल में आए इस एप्प और प्ले स्टोर के एप्प में क्या अंतर है। वैसे  पीएमकिसान जीओआई PMKISAN GoI है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!