ख़बर बैतूल के शारदा पब्लिक स्कूल जोगली,चिचोली से छात्रा के पालक के साथ मेनेजमेंट ने किया अभद्र व्यवहार।।
शारदा पब्लिक स्कूल जोगली चिचोली मैं आज मैनेजमेंट के अकाउंट सेक्शन पर स्कूल में पड़ रही छात्रा के पालक के साथ अभद्रता कि ,
देखिए वीडियो ..
पालक नामदेव भागोले (ग्राम बोरगांव) द्वारा बताया गया कि मैं स्कूल फीस भरने गया था मैंने फीस भरी इसके बाद मैं अकाउंटेंट से कहा कि मेरे बच्ची को थोड़ा क्लास से बाहर लाये मुझे मिलना है तो स्कूल शिक्षक द्वारा उसे लाया गया इसके बाद वह मुझे देखकर रोने लगी इसके बाद मैंने कहा कि मैं इसे स्कूल से लेजा लेता हूं
स्कूल विभाग द्वारा कहा गया कि आपके साथ हम बच्ची को अभी स्कूल टाइम में नहीं भेज सकते, इसके बाद मैंने कहा चलो ठीक है कोई बात नहीं लेकिन मैंने अपनी बच्ची का एडमिशन 8 माह पहले से करवाया है, तो इसे हम घर पर गिनती पूछते हैं तो यह इंग्लिश में तो नहीं बता पाती है लेकिन हिंदी में भी नहीं बता पाती है तो आपका स्कूल इंग्लिश मिडिया है तो आप 8 माह में गिनती भी नहीं सिखा पाये
जिसके बाद बात ही बात मे अभद्रता का व्यवहार मैनेजमेंट द्वारा किया गया