मध्य प्रदेश
लापता हुई दो छात्राएं हीराकुंड एक्सप्रेस से बरामद, एक युवक हिरासत में… पढ़िए पूरी ख़बर।।
एमपी के दमोह जिले से गायब हुई दो नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने हीराकुंड एक्सप्रेस से बरामद कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है. दोनों छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी थी.
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 अक्टूबर को लिखवाई थी. फिलहाल पुलिस दोनों छात्राओं और हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है.
दरअसल,शहर के एमएलबी स्कूल में पढ़ने वाली नवमीं क्लास की 2 छात्राओं को स्कूल तक छोड़ने उनके अभिभावक आए थे. दोनों छात्राएं स्कूल कैंपस में गई. शाम को स्कूल की छुट्टी हुई, लेकिन छात्राएं घर नहीं पहुंची.
काफी तलाश करने के बाद जब दोनों नहीं मिली तो देर रात दोनों के अभिभावकों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने दोनों को हीराकुंड एक्सप्रेस से बरामद कर लिया है.