झांसी

मेडिकल कॉलेज झांसी में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत.. देखिए वीडियो 📷

मेडिकल कॉलेज झांसी में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत

झांसी। झांसी मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।आनन फानन में परिजन अपने बच्चों को बेड से उठाकर बाहर की तरफ भागने लगे। आग की चपेट में आने से 10 नवजात शिशुओं की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई। जबकि 45 नवजातों को बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियों सहित सेना की टीम ने रेस्क्यू चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही घटना की जानकारी मिलने पर डीएम, एसएसपी, मंडलायुक्त, डीआईजी सहित पूरा जिला प्रशासन मेडिकल कॉलेज पहुंचा और घटना का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे एसएनसीयू वार्ड से तेज धुंआ निकलता दिखा जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की तेज लपटे उठने लगी और आग ने पूरे वार्ड को घेर लिया।चारों ओर चीख पुकार मच गईं मेडिकल स्टाफ ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थीं वहां कुल 55 नवजात भर्ती थे। घटना में घायल नवजात शिशुओं का चिकित्सकों की विशेष निगरानी में इलाज किया जा रहा है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सचिन माहुर के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर में आग लग गई जिसने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव के साथ मेडिकल कॉलेज झांसी रवाना किया गया।मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी को 12 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा। उत्तर प्रदेश सरकार ने आग की घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को 5- 5 लाख और घायलों के परिजनों को 50- 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!