बिलासपुर
अरपा नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती मिली,।
बिलासपुर के अरपा नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती मिली है. हत्या कर लाश को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है. आपको बता दें गुरुवार सुबह अरपा नदी में एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अज्ञात शव की पहचान करने में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना में सुबह 8 बजे के आसपास सूचना मिली कि अरपा नदी तोरवा मुक्ति धाम के पीछे नदी में किसी अज्ञात पुरुष की लाश दिखाई दे रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास की होगी दोनों पैर और हाथ में सर्जिकल ग्लब्स पहना हुआ है, अब ये हत्या है या कुछ और यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा.