छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ : ट्रांसफर के बाद भी सचिव दिखा रहा धौस नही जाऊंगा यहां से
अंगद की तरह जमे सचिव विजय पैंकरा
ट्रान्सफर के बाद भी नहीं जाना चाह रहे सचिव विजय पैंकरा आखिर वजह किया है ग्राम पंचायत चरखापारा सचिव का ट्रांसफर चरखापारा से दूसरे जगह हो चुका है लेकिन ओ अभी भी डटे हुए हैं सचिव के इस तरह के रविये पर अब सवाल खड़ा होना लाजमी है की जब ट्रांसफर का आदेश आ गया इसके बाद भी उस जगह में जमे रहना या तो भ्रष्टाचार का माध्यम बना लिया इस जगह को या कुछ और ये तो जांच से ही पता चलेगा इस तरह आदेश का पालन न करना भी एक सवाल खड़ा करता है की इस तरह शासन के उच्च अधिकारियों को बात न मान ये तो ऐसा हो गया की हम अपने मर्जी से आयेंगे और जायेंगे । देखना है की सचिव का मोह कब तक इस पंचायत में रहता है ।