
रायगढ़ । डिग्री साहू को नगर निगम सभापति बनाए जाने पर युवा प्रकोष्ठ के
गणेश साव सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर बधाई दी है। गणेश
साव ने कहा कि वार्ड नंबर 1 के पार्षद डिग्री साहू अनुभवी है। भाजपा द्वारा
सभापति बनाए जाने का निर्णय सराहनीय है। हमारे साहू समाज सहित पूरे
नगर वासियों के लिए यह गौरांवित क्षण है। इस अवसर पर गणेश साव,
नीरज साव , आरती साव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया
नव नवनिर्वाचित नगर निगम के सभापति डिग्री लाल साहू ने कहा विधायक
ओपी चौधरी के विकास विजन को पूरा करने में क्षेत्र के विकास के लिए
सदैव तत्पर रहेंगे ।