नदी में डूबने से व्यवसायी की मौत, जांच में जुटी पुलिस पढ़िए पूरी ख़बर।
राजनांदगांव शहर के शिवनाथ नदी में आज शाम एक व्यवसायी की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से मृतक का शव नदी से बाहर निकला है।
शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से व्यक्ति का शव बाहर निकाला। इसके बाद उसकी पहचान शहर के प्रसिद्ध त्रिपदा फोटोकॉपी के संचालक सुनील ठक्कर के रूप में की गई।
इस मामले को लेकर बसंतपुर थाने के निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन का कहना है कि मृतक नहाने तालाब में उतरा था। संभवतः गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
शहर के मोहरा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर पुलिस को मृतक के कपड़े और उसका मोबाइल फोन भी मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शहर के कैलाश नगर निवासी 54 वर्षीय सुनील ठक्कर नदी में नहाने उतरे थे। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर व्यापारी की मौत की खबर से शहर के अन्य व्यापारियों में शोक की लहर है।